उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत और 4 घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे इन हादसों में लोग असमय मौत के गाल में समा रहे हैं। ताजा मामला गढ़वाल मंडल से सामने आया है। हरिद्वार-लक्सर मार्ग के कटारपुर गांव के पास रविवार दोपहर एक खौफनाक हादसा हुआ। जिसमें अनियंत्रित कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर से 3 लोगों की मौत और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में रिक्शा चालक आस मुहम्मद और उसमें सवार चरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक विकास कुमार अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

