टनकपुर

पूर्णागिरि यात्रा के दौरान 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा के दौरान एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भैरव मंदिर के समीप पैदल यात्रा कर रहे गिरीश चंद पुत्र लोचन निवासी रामबली कासगंज उत्तर प्रदेश के सीने में अचानक दर्द उठा। बाद में चक्कर आने से वे बेहोश हो गए। उनके साथ यात्रा पर आए युवक उन्हें आनन फानन में भैरव मंदिर से नीचे लाए। जहां से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। गिरीश चंद ने संयुक्त चिकित्सालय पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में दम तोड़ दिया। संयुक्त चिकित्सालय में डा. उमर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गिरीश चंद के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए लोगों ने बताया कि गिरीश अपने गांव में कैटरिंग का कार्य करता था। दर्द उठने पर उसने बताया कि पूर्व में दो बार कासगंज में इस तरह का दर्द हुआ था। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई कर रही है।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड