जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : बार भवन का कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए सीएम से की 10 लाख की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि बार एसोशियेशन सोसाइटी के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सीएम कैंप कार्यालय में सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन सौंप कर निर्माणाधीन बार भवन के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित कर उसे शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) में बार भवन का कार्य कई वर्षो से रुका हुआ है। जिसको लेकर पूर्व में लिखित पत्र व मौखिक रूप से अवगत कराया गया है। कहा है कि बार भवन के लिए पूर्व विधायक कैलाश चन्द्र गहतोडी द्वारा पांच लाख रुपये विधायक निधि से जिला पंचायत को आवंटित किए गए थे। जिसमें से दो लाख रुपये खर्च कर भवन का कार्य शुरू किया गया। शेष तीन लाख रुपये जिला पंचायत ने वापस भेज दिए। जिसके चलते बार भवन का कार्य विगत कई वर्षो से अधूरा पड़ा है और बारिश व गर्मीयो के दिनो में अधिवक्तागणों एवं वादकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश में अधिवक्ताओं के महत्वपूर्ण कागजतों व फाइलों के खराब होने का खतरा बना रहता है। इतना ही सांप व अन्य जहरीले जीव जंतुओं का भी डर बना रहता है। जिससे कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। ज्ञापन में बार अध्यक्ष ने अधूरे पड़े बार भवन को पूर्ण कराने के लिए दस लाख रुपये स्वीकृत किए जाने की मांग की है।

Ad