चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न कार्यक्रम हुए

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतथि एसडीएम प्रशासक आकाश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता ​रोहिताश अग्रवाल एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत रहे। मुख्य अतिथि ने झंडारोहण किया।

एसडीएम आकाश जोशी ने क्षेत्र में आई आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ईओ नगरपालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी को सम्मानित किया।

राष्ट्रगान के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहिताश अग्रवाल एवं शिवराज सिंह कठायत ने सभी लोगों को स्वतंत्रतादिवस की बधाई देते हुए अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी व उनकी टीम द्वारा टनकपुर क्षेत्र में किए जा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अधिकारी का अपनी ड्यूटी के दौरान तन मन के साथ जनता से आपसी सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र में काम किया जाना चाहिए, जो पालिका द्वारा पालिका बोर्ड की न होने के बाद भी आपदा सहित अन्य कार्यों में भी विशेष योगदान प्रदान किया गया है।

एसडीएम आकाश जोशी ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी एवं टीम के कार्य की सराहना करते हुए 7 वां 8 जुलाई को टनकपुर क्षेत्र में हुई भीषण आपदा के दौरान क्षेत्र में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग एवं सराहनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश गिरी, नायब तहसीलदार आशीष गोसाई, वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, वरिष्ठ सहायक विनोद बिष्ट, प्रिया बिष्ट, अनुराधा यदव, अर्जुन सिंह, हेमंत टंडन, नीरज, शगुन, प्रकाश नेगी, अनुराग, पूर्व पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी पांडे, पूर्व सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, तुलसी कुंवर, कांस्टेबल वीरेंद्र नेगी, व्यापार मंडल अध्क्ष वैभव अग्रवाल, संजय पांडे, संजय अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, हरेला क्लब महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।