टनकपुर : सेनानी परिजनों, आपदा कार्मिक समेत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
टनकपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका एवं तहसील सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम एसडीएम आकाश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि रोहिताश अग्रवाल एवं शिवराज सिंह कठायत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों एवं आपदा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में तहसीलदार जगदीश गिरी, ईश्वर सिंह भीमा, नायाब तहसीलदार आशीष गोसाई, ईओ नगर पालिका परिषद भूपेंद्र प्रकाश जोशी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों प्रकाश चन्द्र जोशी, नारायण दत्त चौड़ाकोटी, बद्री दंत शर्मा, पीताम्बर गहतोड़ी,स्व. पूर्णानंद जोशी के सुपुत्र शंकर दत्त जोशी, अंकित चौड़ाकोटी के साथ तहसील प्रशासन, सफाई कार्मिक, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस प्रशासन सहित आदि विभागीय लोगों को सम्मानित किया गया। एसडीएम आकाश जोशी ने मीडिया से रूबरू हुए हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर टनकपुर नगर पालिका एवं तहसील सभागार में सम्मान समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों, आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया है।