मानेश्वर धाम में 13 जुलाई से होगी विशाल श्रीमद् भागवत कथा
लोहाघाट/चम्पावत। शिव भक्तों के लिए आस्था के प्रमुख केंद्र मानेश्वर धाम में 13 जुलाई से विशाल श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। धाम के पीठाधीश श्री श्री 108 धर्मराजा नंदपुरी जी महाराज की प्रेरणा से विश्व कल्याण के लिए इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रविवार को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ किया जाएगा तथा 21 जुलाई को पूर्ण आहुति के साथ कथा का समापन होगा। कथा वाचन के लिए पुराणों के मर्मज्ञ आचार्य बालकृष्ण शरण जी महराज विशेष रूप से यहां आ रहे हैं। मालूम हो कि इस पवित्र धाम में स्वामी धर्मराजा नन्दपुरी जी महाराज द्वारा यहां के पीठाधीश का पद संभालने के बाद लगातार धार्मिक गतिविधियां होने के साथ इस धाम का कायाकल्प होता जा रहा है तथा धाम के आसपास के लोगों के अलावा लोहाघाट एवं चम्पावत क्षेत्र के लोग यहां होने वाले प्रत्येक आयोजन में अपनी भागीदारी करते आ रहे हैं।स्वामी धर्मराजा नंदपुरी जी महाराज ने सभी लोगों से कथा सुनने को आमंत्रित कर इसका लाभ उठाने की अपील की है।



