चंपावतनवीनतमबनबसा

नेपाल सीमा पर 26 हजार की नकदी के साथ फिर पकड़ा गया एक व्यक्ति

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों, नेपाल के महेन्द्रनगर में संचालित विभिन्न कैसीनो के लिए अवैध धन की निकासी एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी रोके जाने को लेकर पुलिस की सघन चेकिंग लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने एक और व्यक्ति को 26 हजार की नकदी के साथ पकड़ा है।

एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तु की तस्करी रोकथाम एवं भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के क्रम में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान पुनः एक व्यक्ति दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम वार्ड नंबर- 3 अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश आयु 35 वर्ष से कुल 26000 नकद बरामद किये गए हैं। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में दिनेश कुमार कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाया और ना ही उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत किया गया। जिस पर उसे व बरामद धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है।

मालूम हो कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक व्यक्ति केवल 25 हजार रुपये ही ला ले जा सकता है। चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा सघन चैकिंग के दौरान भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 10,73000 की धनराशी बरामद कर जब्त की जा चुकी है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल अनिल कुमार, शैलेंद्र सिंह, नौशाद अहमद, लक्की राजन, जीवन चंद्र पांडेय आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड