जनपद चम्पावतहादसा

लोहाघाट में ततैया के झुंड ने शिक्षिका व दो स्कूली बच्चों पर किया हमला, हालत खराब हुई

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जनकांडे की शिक्षिका व दो बच्चों पर ततैयों ने अचानक हमला कर दिया। ततैया के काटने से तीनों की हालत खराब हो गई। घायल शिक्षिका व दोनों बच्चों को साथी शिक्षकों व ग्रामीणों ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। तीनों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार तीनों की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल वे चिकित्सकों की देखरेख में हैं। ततैयों के हमले से घायल शिक्षिका रेखा मेहरा ने बताया कि विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वे दोनों बच्चों अर्पिता मेहरा व अभिमन्यु मेहरा के साथ घर को वापस लौट रही थीं, तभी रास्ते में अचानक ततैयों के झुंड ने तीनों पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मुश्किल से उन्हें ततैयों के हमले से बचाया। ततैयों ने तीनों को सर, कमर व मुंह में बुरी तरह से काटा है। हमले में घायल हुए बच्चे आपस में भाई बहन हैं। फिलहाल तीनों का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर है।