जनपद चम्पावतटनकपुरहादसा

टनकपुर # हेलीकाप्टर की आवाज से दहशत में आई किशोरी, अस्पताल पहुंचने तक हो गई मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर में शनिवार को घर की छत पर बैठी किशोरी छत से ऊपर से गुजरे हेलीकाप्टर की आवाज से दहशत में आई और बेहोश हो गई। जब तक परिजन उसे लेकर अस्पाल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोरी कई समय से मानसिक रूप से बीमार थी। जिसका न्यूरो का उपचार चल रहा था। अक्सर तेज आवाज व शोरगुल की वजह से वह बेहोश हो जाती थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरागोठ निवासी अमित कुमार की 17 वर्षीय बेटी प्रियांशी शनिवार को छत पर धूप में बैठी थी। इसी बीच वह अचानक बेहोश हो गई। परिजन उसे आनन फानन में उपजिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना के बाद मृतक किशोरी के परिजनों का कहना है कि हेलीकॉप्टर छत से गुजरने के दौरान वह दहशत में चली गई। जिस वजह से वह छत पर ही बेहोश हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही किशोरी ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार किशोरी मानसिक रूप से कमजोर थी। उसका कई समय से न्यूरो का उपचार चल रहा था। मालूम हो कि शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी टनकपुर में विधायक कैलाश गहतोड़ी के समर्थन में जनसभा करने के लिए पहुंचे थे। उसके बाद उन्हें पिथौरागढ़ रवाना होना था। बताया जाता है कि सीएम धामी को लेने के लिए हेलीकाप्टर टनकपुर आया था। जब वह मैदान में उतरने के लिए बोरागोठ के ऊपर से गुजरा तो उसकी तेज आवाज से किशोरी दहशत में आई गई थी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड