चंपावतजनपद चम्पावत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : चम्पावत में दूसरे चरण की तैयारी पूर्ण, कुल 13 पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना

ख़बर शेयर करें -

जनपद चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई (रविवार) को विकासखंड बाराकोट और चम्पावत में होगा।

Ad Ad

इस चरण की चुनावी तैयारियों के तहत कुछ पोलिंग पार्टियों को मतदान से दो दिन पूर्व उनके मतदान स्थलों के लिए रवाना किया जा रहा है, ताकि निर्धारित तिथि पर चुनाव कार्य समयबद्ध और व्यवधान रहित तरीके से संपन्न कराया जा सकें। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि विकासखंड बाराकोट के सील और नेत्र सलान मतदान स्थलों के लिए 2 पोलिंग पार्टियां 26 जुलाई को रवाना होंगी। वहीं, विकासखंड चम्पावत की 11 पोलिंग पार्टियां भी शनिवार को अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगी। चम्पावत विकासखंड से खिरद्वारी, गंगसीर, लोहारजुला, बुडम, डांडाककनई, हेलागोठ, सेलागाड़, सौराई, बकौड़ा, फुरकियाझाला और कठोल पोलिंग पार्टियों को कल रवाना किया जाएगा।

Ad Ad

प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी टीमें निर्धारित समय से पूर्व मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएं, ताकि 28 जुलाई को मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। दूसरे चरण की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, और जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Ad Ad Ad Ad