आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला
टनकपुर/देवीधुरा। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अवैध नियुक्तियां किए जाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर शिक्षा मंत्री को तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की है। टनकपुर में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। आरोप लगाया गया कि मुक्त विवि में बगैर अनुमति, बगैर विज्ञप्ति व बगैर शासनादेश के नियुक्तियां कर दीं। सरकार ने अपने खास लोगों को नौकरियां दे दीं, जबकि डिग्रीधारी बेरोजगार दर दर भटक रहे हैं।
वहीं देवीधुरा में आप नेता राजेश बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणाओं में युवाओं को रोजगार प्रदान करने की बात करती थी किंतु आज उनकी कथनी व करनी में अंतर साफ देखा जा सकता है। जहां एक तरफ प्रदेश का युवा बेरोजगारी व पलायन की मार झेल रहा है वही दूसरी तरफ भाजपा के मंत्री अपने खास व्यक्तियों की अवैध नियुक्तियां कर उनको फायदा पहुचाने का कार्य कर रही है। पुतला दहन करने वालों में ज़िला युवा अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान रतन सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, विक्रम कठैत, विपिन बहुगुणा, कमल बिष्ट, भास्कर बिष्ट, गोकुल चौहान, तरुन बिष्ट, विपांशु राना,चंदन बिष्ट, रोहित, राकेश बिष्ट, धीरज बिष्ट, गौरव, पंकज आदि शामिल रहे।