उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

ABP News C Voter Survey # मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत बने जनता की पहली पसंद

Ad
ख़बर शेयर करें -

एबीपी और सी वोटर का सर्वे आ चुका है। जिसके मुताबिक उत्तराखंड की जनता से मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है। उत्तराखंड में बड़ी जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साल 2017 राज्य में सरकार बनाई थी। हालांकि इस राज्य ने इस विधानसभा चुनाव के बाद तीन मुख्यमंत्री देख लिए। मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। वहीं जुलाई में एक बार फिर राज्य की सत्ता में बदलाव देखने को मिला और पुष्कर सिंह धामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। ऐसे में एक सवाल बेहद अहम है कि यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में ऐसा कौन सा चेहरा है जो वोटर्स की पसंद में पहले नंबर पर है। एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये खुलासा हो गया है।

Ad

उत्तराखंड में सीएम की पसंद के मामले में हरीश रावत, पुष्कर सिंह धामी, अनिल बलूनी और कर्नल कोठियाल में से हरीश रावत को वोटर्स ने मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है। 33 फीसदी लोगों ने हरीश रावत को पसंद किया है। पुष्कर सिंह धामी को 27, अनिल बलूनी को 18 व कर्नल अजय कोठियाल को नौ प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। 13 प्रतिशत लोगों ने अन्य को पसंद किया है।

नए सर्वे में कितना बदलाव
पुराने सर्वे और आज के सर्वे में अंतर की बात करें तो हरीश रावत को पिछले सर्वे में 31 फीसदी वोटर्स ने पहली पसंद बताया था, इस बार ये परसेंटेज बढ़कर 33 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं पुष्कर सिंह धामी को पिछले सर्वे में 28 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया था। इस बार ये प्रतिशत घटकर 27 फीसदी पर है। अनिल बलूनी को पिछले और इस बार के सर्वे में 18 फीसदी लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं कर्नल कोठियाल के प्रतिशत में भी कोई अंतर नहीं है। 9 फीसदी लोगों ने ही उन्हें सीएम की पहली पसंद बताया है। अन्य का प्रतिशत पिछली बार के 14 फीसदी के मुकाबले 13 फीसदी हुआ है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड