दस रुपये के सिक्के न लेने वालों पर होगी कार्रवाई

लोहाघाट। व्यापार मंडल और एसबीआई के अधिकारियों की बैठक में बैंक अधिकारियों ने दस रुपये के सिक्के न लेने पर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने एसबीआई के काउंटर पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने कहा कि बैंक में स्टाफ की कमी के कारण व्यापारियों को लेनदेन में परेशानी हो रही है। उन्होंने काउंटर पर अतिरिक्त स्टाफ रखने की मांग की। शाखा प्रबंधक अवनीश पांडेय ने बताया कि बैंक हमेशा खाताधारकों से सहयोग करता है, लेकिन कई लोग दस रुपये के सिक्के लेने से मना कर रहे हैं। इस कारण बैंक में करीब पच्चीस लाख रुपये के सिक्के एकत्र हो गए हैं जबकि बैंक की नकदी सीमा कुल पैंसठ लाख रुपये है।
इस कारण दो एटीएम और त्योहारों के समय लेनदेन में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि दस रुपये के सिक्के समेत वैध मुद्रा में लेनदेन से मना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। इसलिए अध्यक्ष राय ने सभी लोगों और व्यापारियों से दस रुपये के सिक्के भी स्वीकार करने की अपील की। इस दौरान व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, भूपाल सिंह मेहता, मनोज गर्ग, सचिन जोशी, राजू राय आदि मौजूद रहे।
