जनपद चम्पावतधर्म

आदर्श रामलीला कमेटी गोली-बिरगुल की दशम वर्ष की मंचन को लेकर सात सितंबर से शुरू होगी तालिम, कमेटी की नई कार्यकारिणी का भी किया गया गठन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गोली-बिरगुल आदर्श रामलीला कमेटी की रामलीला मंचन को लेकर रामलीला मैदान बिरगुल (मोड़) में आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विक्रम सिंह महराना के द्वारा की गई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन, तालीम अवधि, रामलीला प्रारम्भ तिथि पर विचार किया गया। साथ ही दुकानों के लिए बोली लगाई गई। दुकान की बोली 18000 में छूटी जो कि डुंगर देव जोशी के नाम हुई। बैठक में सर्वसम्मति से रमेश चन्द्र जोशी अध्यापक को अध्यक्ष चुना गया। तय हुआ कि रामलीला मंचन की तालीम 07 सितंबर प्रारम्भ की जाएगी तथा रामलीला का शुभारंभ नवरात्रि की पंचमी तिथि को होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यक्ति मदिरा का सेवन नही करेगा। मदिरा सेवन करके अभद्रता करते पाए जाने पर 2000 रुपये अर्थदण्ड के रूप में वसूला जाएगा । बैठक में लाल सिंह महराना, नवीन महराना, अशोक बिष्ट, विजय महराना, दीपक जोशी, दिनेश जोशी, महेश महराना, अम्बादत्त जोशी, बीरू बिष्ट, डिम्पल महराना, नीरज महराना, प्रवीण महराना, प्रकाश जोशी, ख़िलानन्द शर्मा, विनोद जोशी आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष रमेश जोशी द्वारा सभी दायित्वधारी कार्यकर्त्ताओं एवं सभी युवाओं से रामलीला को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की गई।

Ad