चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत में प्रशासन ने किया भूकंप मॉक ड्रिल, विद्यालयों में कुछ बच्चों के फंसने की सूचना पर रवाना हुईं टीमें

ख़बर शेयर करें -
नवनीत पांडे, जिलाधिकारी चम्पावत

चम्पावत। भूकंप मॉक ड्रिल के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद चम्पावत में सुबह 10.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम (आईआरएस) के सभी अधिकारी जिला मुख्यालय के जिला कार्यालय सभागार में पहुंच गए।

भूकंप मॉक ड्रिल के अंतर्गत जिलाधिकारी ने भूकंप के केन्द्र एवं नुकसान के बारे में जानकारी ली। प्रथम जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल देश में रहा, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 दर्ज की गई। चम्पावत जिले में प्राथमिक सूचना के अनुसार प्रभावित जीआईसी चम्पावत तथा जीआईसी लोहाघाट, स्वाला तथा संतोला में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई। प्राथमिक सूचना अनुसार उक्त विद्यालयों में कुछ बच्चों के फंसने की जानकारियां प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर भूकंप मॉक ड्रिल के तहत स्ट्रेजिंग एरिया जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान को बनाया गया। जहां से राहत टीम घटना स्थल को रवाना हो रही हैं। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य स्थानों से भी नुकसान की सूचना ली जा रही है। मॉक ड्रिल के अंतर्गत आईआरएस की टीम अपने स्तर से कार्य कर रही है।

वहीं एनएच 09 स्वाला के पास भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके दोनों तरफ 80 वाहन फंसे हुए हैं। जनपद चम्पावत अंतर्गत भूकंप की सूचना प्राप्त होते ही आईआरएस एक्टिव हो गया है। उपरोक्त घटना स्थलों हेतु टीम रवाना हो गई है जीआईसी चम्पावत से घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है तथा स्वाला में जेसीबी मशीन पहुंच कर मार्ग से मलबा हटा कर यातायात सुचारु करने में लग गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआईसी लोहाघाट एवं एनएच 9 संतोला में भूकंप की सूचना प्राप्त हुई। भूकंप से जीआईसी लोहाघाट में भवन के अंदर 21 व्यक्तियों के फंसने की सूचना प्राप्त हुई एवं एनएच 9 संतोला के पास भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिसके दोनों तरफ 35 वाहनों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई।
जीआईसी लोहाघाट में भूकंप आने से 04 बच्चे व 01 बच्चा गंभीर घायल हुए। तथा 14 बच्चे व 10 स्टाफ सामान्य घायल हुए।
घटना की सूचना के तुरंत ही एसडीआरएफ, पुलिस तथा राजस्व की टीम ने मौके पर पंहुचकर राहत एवं बचाव कार्य जारी किया गया। जीआईसी लोहाघाट में रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। जी0आई0 सी0 लोहाघाट में 221 छात्र तथा 18 अध्यापक आज स्कूल में उपस्थित थे। सभी घायलों को निकाल दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी उपस्थित अध्यापक तथा छात्रों की उपस्थिति की पुष्टि कर ली गई है।
संतोला में राजस्व, पुलिस, मेडिकल व एन0एच0 की टीम मौके पर पहुंच गई है। रोड के दोनों ओर पिथौरागढ की ओर से 1 यात्री बस तथा 9 टैक्सी वाहन तथा लोहाघसाट की ओर से 2 बस तथा 12 टैक्सी वाहन फसे होने की सूचना प्राप्त है। संतोला लोकेशन 28B में मलवा आने तथा रोड बंद होने की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर AE विवेक कुमार सर, AAE महिमा ह्यांकि, JE आशुतोष उप्रेती पहुंच चुके है, तथा 2 जेसीबी ऑपरेटर, 4 टिप्पर, 1 वाटर टैंकर मौके पर पहुंच चुके है।

भूकंप मॉक ड्रिल के अंतर्गत जिले में भूकंप से प्रभावित चारों स्थानों में राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। जिलाधिकारी द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही गोरल चौड़ पहुंच कर स्टेजिंग एरिया में राहत बचाव टीमों व विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। भूकंप मॉक ड्रिल में प्रशासन द्वारा भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। तथा प्रभावितों व एन एच में फंसे राहगीरों खाद्य सामग्री वितरित किए जा रहे हैं। भूकंप मॉक ड्रिल के अंतर्गत जिलाधिकारी ने एन एच के अधिकारियों को तत्काल टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 को यातायात हेतु सुचारू करने के निर्देश दिए।