जनपद चम्पावतटनकपुरस्वास्थ

प्रशासन ने टनकपुर में गौड़ मेडिकल स्टोर किया सीज, चार का चालान हुआ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाये जाने, प्रतिबन्धित दवाओं को बिना प्रेशक्रिप्शन के लोगों को बेचे जाने तथा चोरी छिपे युवाओं को नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचना मिलने पर मंगलवार को प्रशासन ने छापामार अभियान चलाया। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर को सीज किया गया। साथ ही चार मेडिकल स्टोरों का चालान किया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की गई। छापेमारी अभियान के दौरान पाया गया कि गौड़ मेडिकल स्टोर के स्वामी हरीश चन्द्र गौड़ निवासी रेलने स्टेशन द्वारा अपने रेलवे स्टेशन स्थित मेडिकल स्टोर में नेचुरोपैथी के लाइसेन्स पर एलोपैथी की दवाइयों को बेचा जा रहा था। मेडिकल स्टोर में ओवरडेट दवाइयां भी पाई गईं। इस पर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया। टीम ने चार मेडिकल स्टोरों के अभिलेखों में अनियमितताएं पाईं। जिस पर उनका चालान किया गया। एसडीएम ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। छापेमारी अभियान में नायब तहसीलदार पिंकी आर्या, संयुक्त चिकित्सालय के डॉ. आफताब आलम, डॉ. अमित, एसएसआई सुरेन्द्र खड़ायत आदि शामिल रहे।

Ad