रीठासाहिब जोड़ मेले से पहले जनपद में चलेगी जटायु की लहर

चम्पावत जिला पंचायत ने शुरू किया सघन स्वच्छता अभियान

चम्पावत। आगामी तीन दिवसीय जोड़ मेले और जनपद में स्वछता को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर जिला पंचायत ने जनपद में सघन स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर दिया है। इस अभियान का उद्देश्य मेला क्षेत्र सहित पूरे जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।
अभियान के अंतर्गत ‘जटायु’ वाहन के सहयोग से खेतीखान क्षेत्र से कूड़ा उठान कार्य शुरू किया गया है। जनपद के विभिन्न हिस्सों में फैले कूड़े-कचरे के ढेरों को चिन्हित कर उन्हें उठाकर निर्धारित डम्पिंग ग्राउंड में निस्तारित किया जाएगा।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को जनपद के सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना भी है, जिससे खुले में कूड़ा फेंकने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध जुर्माना लगाया जा सके। जनसहयोग के बिना स्वच्छता संभव नहीं है। जिला पंचायत जनमानस से अपील करता है कि वे खुले में कूड़ा न फेंकें और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

