उत्तर प्रदेशनवीनतमहादसा

टायर फटने के बाद डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई कार, मौके पर ही हो गई छह की मौत, एक की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -

After tire burst, the car broke the divider and collided with the truck, six died on the spot, one was in critical condition. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। सभी गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अल्लाबख्शपुर कट के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी सदस्य गाजियाबाद से गजरौला जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार जैसे ही इनकी कार दिल्ली लखनऊ हाइवे NH 9 पर पहुंची, तभी अल्लाबख्शपुर कट के पास खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की ख़बर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। जिन्हें तुरंत ही एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। सभी लोग गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले थे। वहीं घायल सचिन ने बताया कि कार में उसके साथ अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात मौजूद थे। सभी लोग गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले थे। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया है कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच की जा रही है।
वहीं एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। 6 कार सवारों की मौत हो चुकी थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि कार का टायर फटने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई। इस दौरान वह ट्रक से टकरा गई।