चंपावतनवीनतम

चम्पावत में वाल्मीकि बस्ती से की गई अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत स्थित वाल्मीकि बस्ती में घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की गई। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का आगाज सोमवार से हो गया।
सह प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड चंद्र किशोर बोहरा ने बताया कि श्री अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत व चित्र स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक परिवारों को वितरित किए जाएंगे एवं श्री राम मंदिर अयोध्या का आमंत्रण दिया जाएगा। चन्द्र किशोर बोहरा ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रत्येक मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन व घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव बनाया जाएगा। टोली ने घर-घर पूजित अक्षत की थैली व आमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान निरंतर जयश्रीराम का जयघोष गूंजता रहा।
सह-प्रान्त सामाजिक समरसता प्रमुख चन्द्र किशोर बोहरा ने बताया कि टोली के सदस्य प्रत्येक परिवार से आग्रह करेंगे कि 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएं बल्कि अपने घर, गांव, गली मोहल्ले में ही किसी न किसी धार्मिक कार्यक्रम के जरिये प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ें। पूजित अक्षत वितरण टोली में जिला अभियान प्रमुख मोहित पाण्डे, विहिप नगर अध्यक्ष चन्दन बिष्ट, हेमंत वर्मा, कैलाश अधिकारी, रोहित बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Ad