चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में बनेगा एल्कलाइन वाटर, विधायक प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख ने किया प्लांट का शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत में एल्कलाइन वाटर का उत्पादन शुरू हो गया। एल्कलाइन वाटर का प्लांट जिला मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कांडा में स्थापित हुआ है। बीएनके हैप्पी इनर्वेशन नाम से एल्कलाइन वाटर प्लांट का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख रेखा देवी ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इससे पहाड़ के लोगों के साथ ही ही मैदानी क्षेत्र के लोगों को भी शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के शुभारंभ होने से यहां के लोगों को रोजगार के साथ साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि राजेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा स्थापित किए गए इस प्लांट से न केवल लोगों को गुणवत्ता और औषधियुक्त पानी मिल सकेगा, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्लांट के शुभारंभ अवसर पर पूजा अर्चना पंडित गिरीश कलौनी द्वारा की गई।

Ad

प्लांट के संस्थापक राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्लांट का उद्देश्य पहाड़ के पानी को बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पांडे ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा, एडवोकेट अमरनाथ वर्मा, जिला उ‌द्योग केंद्र महाप्रबंधक अमित भाकुनी, सहायक प्रबंधक प्रिया, राहुल वर्मा, मनमोहन सिंह बोहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad