जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

अपनी धरोहर ने बनबसा में निकली नशा जागरूकता रैली, सीएम को ज्ञापन भी भेजा

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। अपनी धरोहर संस्था के तत्वावधान में नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में क्षेत्र के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व मातृ शक्ति ने भाग लिया। मुख्य बाजार से अपनी धरोहर की महिला जिला संयोजिका प्रेमा वर्मा के नेतृत्व में निकली गई रैली बाजार के मुख्य मार्गों, नई बस्ती आदि होते हुए थाने पहुंची और वहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ​को सौंपा गया।

इस अवसर पर प्रेमा वर्मा व संस्था के सदस्य धर्मेंद्र चंद ने बताया की संस्था उत्तराखंड राज्य की संस्कृति संवर्धन, संरक्षण एवं समाज सुधार हेतु वचनबद्ध है। इसके लिए वह विगत चार वर्षों से निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। कहा नशे के खिलाफ चल रहे इस जन जागरूकता अभियान में समस्त मातृशक्ति पूर्ण सहयोग व सहभागिता कर रही है। अन्य वक्ताओं ने इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने और नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में अपना अपेक्षित सहयोग देने का सभी से आह्वान किया। इस अवसर पर अभिषेक गोयल, शंकर लाल वर्मा, अमरजीत सिंह, भावना नेगी, संजय जोशी, रेनू जोशी, दीपा देवी, गंगा पोखरिया, नीता पांडे, आशा, विनीता उप्रेती सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड