चम्पावत में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मैराथन दौड़ में आशीष व ललिता ने मारी बाजी, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ
चम्पावत। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से पुरुष एवं महिलाओं की ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर चुफाल ने प्रतिभागियों से कहा कि वे आशा करते हैं कि सभी भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छिपी प्रतिभाएं निखार के सामने आती हैं।
पुरुषों की ओपन दौड़ में 49 तथा महिलाओं की दौड में कुल 12 ने प्रतिभाग किया। पुरुष प्रतिभागियों की ललुवापनी तिराहे से ललुवापनी होते हुए वापस ललुवापनी तिराहे तक कुल 10 किमी तथा महिलाओं की दौड़ ललुवापनी तिराहे से सर्किट हाउस मोड़ होते हुए वापस ललुवापनी तिराहे तक कुल 5 किमी हुई। पुरुष वर्ग में पहला स्थान आशीष सिंह बिष्ट, दूसरा चेतन बोहरा, तीसरा नितिन, चौथा बनी राम, पांचवा दीपक सिंह, छठा सूरज महर तथा महिलाओं में पहला ललिता बिष्ट, दूसरा शिवानी बिष्ट, तीसरा ममता महर, चौथा मानसी भंडारी, पांचवा ज्योति खर्कवाल व छठा स्थान निर्मला ने प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडेय रहे। सभी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर दत्त पांडेय, पूर्व चेयरमैन प्रकाश तिवारी, मोहन सिंह अधिकारी, अंबादत्त फुलारा, त्रिलोक गिरी, वरिष्ठ सहायक युवा कल्याण एनके जोशी, एसआई सोनू बोहरा, मुकेश कलखुड़िया, मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे। आयोजन में शिक्षा विभाग के प्रदीप बोहरा, चंदन सिंह अधिकारी, मुकेश वर्मा, अमित वर्मा, अनिल कुमार, कविता नेगी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह ने किया।