खेलनवीनतम

एशिया कप : नेपाल ने भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया, 48 ओवर खेल गए, सोमपाल-आसिफ की शानदार बैटिंग

ख़बर शेयर करें -

एशिया कप में भारत का दूसरा मैच नेपाल के साथ चल रहा है। नेपाल की टीम पहले मैच में पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं, भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत और नेपाल पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर चार में जगह बनाएगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

नेपाल ने भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया है। इस नौसिखिये टीम को ऑलआउट करने में भारत को 48.2 ओवर लग गए। नेपाल की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए और 230 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 58 रन और सोमपाल कामी ने 48 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को देखते हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की संभावना पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशाल भुर्तेल और आसिफ शेख ने नेपाल की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद निराशाजनक रही। शुरुआती कुछ ओवरों में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने तीन आसान कैच छोड़े। इसका फायदा उठाकर कुशाल और आसिफ ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने कुशाल को विकेटकीपर ईशान के हाथों कैच कराया। कुशाल 25 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बना सके।

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भीम शार्की (7), कप्तान रोहित पौडेल (5) और कुशाल मल्ला (2) को पवेलियन भेजा। इसके बाद आसिफ ने गुलशन झा के साथ 31 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच आसिफ ने अर्धशतक पूरा किया। वह 97 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 58 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। गुलशन को भी सिराज ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। इसके बाद दीपेंद्र सिंह एयरी और सोमपाल कामी ने सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। दीपेंद्र को हार्दिक ने एल्बीडब्ल्यू किया। वह 25 गेंदों में तीन चौके की मदद से 29 रन बना सके।

सोमपाल ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और कुछ शानदार शॉट्स लगाए। सोमपाल 56 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। संदीप लमिछाने नौ रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, सिराज ने ललित राजबंशी को बोल्ड कर नेपाल की पारी को 230 रन पर समेट दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि नेपाल जैसी टीम को आउट करने में भारतीय गेंदबाज जूझते दिखे। ऐसे में मजबूत टीमों के खिलाफ इस गेंदबाजी लाइन अप के साथ उतरने को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिराज और जडेजा के अलावा शमी, हार्दिक और शार्दुल को एक-एक विकेट मिला। सिराज ने तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन लुटाए। शार्दुल को चार ओवर में 26 रन पड़े।