उत्तराखण्डनवीनतमबागेश्वर

बागेश्वर उप चुनाव : मतगणना जारी, भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर, तीसरे राउंड में भाजपा एक वोट से आगे

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में तीन चरणों की मतगणना हो चुकी है। अब तक भाजपा कांग्रेस में कड़ी टक्कर होती नजर आ रही है। पहले दो राउंड में जहां कांग्रेस के बसंत कुमार आगे रहे, वहीं तीसरे चरण की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास एक वोट से आगे हैं। अभी 11 चरणों की मतगणना बाकी है।

बीजेपी पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
यूकेडी अर्जुन देव 172
एसपी भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241

दूसरे राउंड में भी कांग्रेस को बढ़
बीजेपी पार्वती दास 4359
कांग्रेस बसंत कुमार 4554
यूकेडी अर्जुन देव 106
एसपी भगवत प्रसाद 72
यूपीपी भागवत कोहली 28
नोटा 155

पहले चरण में कांग्रेस को बढ़त
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है। पहले चरण में कांग्रेस को बढ़त मिली है। कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोटों से आगे हैं।

बीजेपी पार्वती दास 2191
कांग्रेस बसंत कुमार 2945
यूकेडी अर्जुन देव 52
एसपी भगवत प्रसाद 27
यूपीपी भागवत कोहली 10

शुरुआत में पोस्टल मतों की हो रही गिनती
कुल मतदाता 118264
महिला मतदाता 58188
पुरुष मतदाता 60076
मतदान कुल 65570
महिला 37170
पुरुष 28400
कुल महिला मत प्रतिशत 63.88
कुल पुरुष मत प्रतिशत 47.27

Ad