नवीनतमबनबसा

बनबसा : कृषकों के आवागमन की व्यवस्था सुविधाजनक बनाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। गढ़ीगोठ क्षेत्र के गुदमी और देवीपुरा ग्राम पंचायत के कृषकों ने नेपाल के निर्माणाधीन ड्रायपोर्ट तक बनने वाले एनएच 109 डी पर आवागमन की सुविधाजनक व्यवस्था बनाए जाने की मांग को लेकर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसकी प्रति केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआई के निदेशक को भी भेजी गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि एनएच 109 डी के बनने से गांव दो भागों में बंट जाएगा। एक ओर ग्रामीणों के मकान और दूसरी ओर खेत होने से आवागमन में दिक्कत होगी। लाटाखल्ला, भैंसाझाला, नयाबस्ती, गुदमी, देवीपुरा, गढ़ीगोठ,मझगांव के ग्रामीणों के कृषि उत्पाद और कृषि यंत्रों का परिवहन नहीं हो सकेगा। मार्ग निर्माण के लिए एनएचएआई ने ग्रामवासियों की ही भूमि का अधिग्रहण किया है, लेकिन उन्हें सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों के लिए आवागमन की सुविधाजनक व्यवस्था किए जाने और लाटाखल्ला में गड्ढों में मिटृटी भरान करने के साथ ही बरसाती पानी निकासी के लिए पुलिया बनाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र सामंत, धर्म सिंह सामंत, भीमसिंह गोवाड़ी, सुभान सिंह बिष्ट, ललित सौन, दिनेश बिष्ट, ऋषभ पंत, अनिता चंद, मोहनी देवी, रूपा देवी, मीना देवी आदि शामिल रहे।