बनबसा पुलिस ने एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा किया, एक युवक गिरफ्तार
बनबसा। पुलिस ने एक माह पूर्व क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है।
गत 30 दिसंबर को मनोज कुमार कापड़ी पुत्र खीमानन्द कापड़ी निवासी पचपखरिया ने पुलिस को बताया कि चोरों ने रात में उनके घर में घुसकर एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी की पायल व 4000 रुपये की चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टनकपुर व थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा चैकिंग / सुरागरसी व पतारसी करते हुए एक फरवरी को रात करीब नौ बजे स्ट्रांग फार्म गेट से करीब 100 मीटर बनबसा की ओर सड़क पर आशीष कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी ग्राम पचपखरिया थाना बनबसा जनपद चम्पावत उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, एक पीली धातु का मंगलसूत्र के बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज था। उसी मामले में धारा 411 की बढ़ोतरी की है। गिरफ्तार अभियुक्त आशीष को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।