उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

सीमांत का बनबसा थाना देश के टॉप थ्री थानों में शामिल, एसओ को गृह मंत्री करेंगे सम्मानित, सीएम धामी ने जताई खुशी

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नए साल के आगज पर बनबसा के थाने को इनाम से नवाजा गया है। जनपद चम्पावत के मैदानी क्षेत्र व नेपाल सीमा से लगे बनबसा के थाने को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए देश में टॉप थ्री थानों में शुमार किया गया है। यहां के एसओ को 20 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री सम्मानित करेंगे। बनबसा थाने का टॉप थानों में नाम की सूचना मिलते ही जनपद पुलिस में खुशी का माहौल है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मिलने वाले इस पुरस्कार की सूचना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 जनवरी को बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण दिल्ली में सम्मानित होंगे। भारत नेपाल सीमा से लगा हुआ बनबसा थाना क्षेत्र अपराधिक गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। आए दिन इस बॉर्डर से तस्करी के नए मामले देखने को मिले हैं, लेकिन बनबसा पुलिस की कार्य प्रणाली के प्रति सजगता एवं जागरूकता के चलते इन गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है। बनबसा पुलिस द्वारा अब तक गलत कार्यों में लिप्त कई लोगों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है। साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और क्यूआरटी की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम तीन पुलिस स्टेशन में शामिल किए जाने को बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि प्रदेश में सुशासन एवं श्रम कानून व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि मानव तस्करी समेत अपराधिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है। बनबसा थाने को टॉप थ्री थानों में शुमार होने पर पुलिस विभाग सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों में खुशी व्याप्त है। कुमाऊं के पुलिस महा निरीक्षक नीलेश आनंद भरणे व एसपी चम्पावत देवेंद्र पिंचा ने बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह खड़ायत को आदि को शुभकामनाएं दी हैं।

Ad
Ad