आपदा में अवसर # बाराकोट की छात्रा ने लॉकडाउन में स्वाध्याय कर प्राप्त किया अपना लक्ष्य
बाराकोट। कोरोना के रूप में दुनियाभर में एक आपदा आई है। इसी आपदा को कई लोगों ने अपने आत्मबल व कठोर परिश्रम से अवसर में बदल दिया। इन्हीं में से एक हैं बाराकोट विकास खंड के ग्राम पम्दा की छात्रा छाया जोशी। जिन्होंने घर पर ही तैयारी कर दुनियाभर में प्रसिद्ध पंतनगर विवि की प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और उसे पास भी कर लिया।
कोरोना वायरस के करण सरकार द्वारा किया गया लॉकडाउन जहां कुछ लोगों के लिए मुसीबत बना, वहीं कई युवाओं में इस अवधि को स्वर्णिम अवधि मानकर मेहनत से पढ़ कर समय का सदुपयोग करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बाराकोट के ग्राम पम्दा निवासी छाया जोशी पुत्री दुर्गेश चंद्र जोशी ने इस अवधि में स्वाध्याय कर बिना किसी कोचिंग के पहली बार में ही पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में वेटरनरी साइंस (पशु चिकित्सा विज्ञान) में प्रवेश प्राप्त कर लिया। छाया ने मेहनत कर इस वर्ष गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षा में 70 वी रैंक हासिल की है। उन्होंने इस परीक्षा के लिए कहीं पर भी किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली, छाया का कहना है कि यदि हम सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाले पाठ्यक्रम को ध्यान से मन लगाकर पढ़ें तो सारी परीक्षाएं सामान्य कोशिश के बाद आसानी से पास की जा सकती हैं। छाया की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट एवं हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत से प्राप्त की है। छाया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता-पिता के साथ अपनी दो जुड़वा बहनों रितिका एवं कृतिका को दी है। छाया के ताऊ समाजसेवी एवं कर्मचारी नेता नगेन्द्र कुमार जोशी, ताई अध्यापिका कल्पना जोशी, पिता राजकीय इंटर कॉलेज बरदाखान में व्यायाम अध्यापक एवं मां कुसुम जोशी गृहणी हैं। छाया की पहली ही कोशिश में मिली उपलब्धि पर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए बधाइयां दी हैं।