चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बसंतोत्सव : चम्पावत के शहद ने तीन श्रेणियों में हासिल किया प्रथम पुरस्कार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राज भवन में चल रहे बसंतोत्सव के दौरान चम्पावत के शहद ने तीन श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल किया है। चम्पावत के स्टॉल का सीएम धामी ने भी निरीक्षण किया। साथ ही शहद का स्वाद भी चखा।

राजभवन में आयोजित बसंतोत्सव में चम्पावत जनपद के स्टॉल पर शहद का स्वाद लेते सीएम पुष्कर सिंह धामी।

मालूम हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज भवन में बसंत महीने में बसंत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रजाति के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है। कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रदेश से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी फूलों के काश्तकार इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। बसंतोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के फूल उत्पादकों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाना है, ताकि इसके जरिए उत्तराखंड के फूल देश विदेश में भी अपनी पहचान बना सकें। इसी क्रम में जनपद चम्पावत से 20 पुष्प उत्पादों सहित जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, सहायक विकास अधिकारी उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल, प्रदीप पचोरी द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित बसंतोत्सव में जनपद चम्पावत से एपिस सेरामा हिमालय हनी, वाइल्ड फॉरेस्ट हनी और मनो फ्लोरल हनी तीन श्रेणियां में जनपद चम्पावत को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। आयोजित कार्यक्रम में स्टॉलो का निरीक्षण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने शहद का स्वाद लिया तथा जनपद चम्पावत के शहद की प्रशंसा की।