जनपद चम्पावतनवीनतम

जयंती पर याद किए गए भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत, जिला कार्यालय में किया गया गोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक, समाजसुधारक, दूरदर्शी राजनेता भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135 वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने जिला कार्यालय परिसर में पंडित जी की मूर्ति एवं चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद जिला कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित जी के अंग्रेजी शासन के विरुद्ध उनका संघर्ष व हिंदी भाषा के विकास में उनका अविस्मरणीय योगदान समस्त देशवासियों द्वारा सदैव याद रखा जाएगा। यह महत्वपूर्ण दिन हमें देश के उन वीर सपूतों की याद दिलाते हैं, जिन्होंने हमें इस आजाद देश में रहने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि इन महापुरुषों के जीवन से हमें सीखने की जरूरत है। हमें अच्छी बातों को अपने जीवन में उतारते हुए देश व समाज के हित के लिए कार्य करना होगा।


उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को लंबे समय तक याद रखने में उसका संघर्ष, उसकी शिक्षा महत्वपूर्ण होती है। वर्तमान में बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए परिवार, क्षेत्र तथा देश में बदलाव लाने में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए शिक्षा लेने में हमेशा प्राथमिकता रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा किताबों के साथ ही आज इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है। जिस प्रकार पंडित जी ने देश के आजादी के लिए संघर्ष कर आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उसी प्रकार बस जरूरत है तो अपने परिवार, शहर, जिले, राज्य एवं देश के विकास के लिए जज्बा एवं संघर्ष करने की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन संघर्ष तथा उनके द्वारा देश समाज के हित में किए गए विभिन्न सुधार जिसमें भू सुधार कानून एवं हिन्दी भाषा को बढ़ाए जाने जैसे अनेक कार्यों पर प्रकाश डाला। पंत फाउंडेशन से आए सामाजिक कार्यकर्ता शंकर दत्त पांडेय ने भी पंडित जी के शिक्षा, चुनौतियों, देश की आजादी के लिए किए गए संघर्ष आदि पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसी महान विभूतियां हमारे क्षेत्र से हैं जो हमें हमेशा ही गौरवान्वित करती हैं। पंडित जी की जयंती को सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के साथ ही जनपद में बेहद शालीनता के साथ मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अनेक प्रतियोगिताएं कराई गई। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, डीडीएमओ मनोज पांडे, जिला खान अधिकारी रवि नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला कार्यालय के कार्मिक ईश्वरी राम, पूरन चंद्र पांडेय, हिमांशु वर्मा, अशोक पुनेठा, महेद्र सिंह कार्की, नवीन देउपा, नवीन राम, तनुज सिंह रावल, पंकज सिंह बोहरा, दिग्विजय पांगती आदि उपस्थित रहे।

टनकपुर में धूमधाम से मनाई गई पंत जयंती
टनकपुर। क्षेत्र में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा और सभासदों ने मिलकर तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वहीं जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन में भुवन चंद्र पांडेय और नवीन पंत की अध्यक्षता में कार्यालय में दीप प्रज्जवलन कर पंत जी को याद किया गया। पालिका अध्यक्ष वर्मा ने गोविंद बल्लभ पंत के किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हंसा जोशी, बसंत पुनेठा, कल्पना चंद, प्रीतम सिंह, संजय गर्ग, दिनेश सिंह रावत, सभासद कपिल उप्रेती, पूजा टम्टा, योगेश पांडेय, लक्ष्मण सिंह, बसंत राज चंद, प्रिया बिष्ट, प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।

Ad