किरोड़ा नाले के उफान में बहे बाइक सवार अतिथि शिक्षक, पुलिस ने बचाया
टनकपुर। बुधवार तड़के हुई बारिश से उफनाए किरोड़ा नाले के कारण करीब तीन घंटे तक पूर्णागिरि मार्ग बाधित रहा। इस बीच पूर्णागिरि मार्ग के थ्वालखेड़ा, गैंड़ाखाली, उचौलीगोठ, खेतखेड़ा, बसानीगोठ और चिलियाघोल गांव का नाले के उफान पर रहने तक सड़क संपर्क कटा रहा। नाले के दोनों ओर स्कूली बच्चे और यात्री फंसे रहे। नाले के उफान पर आते ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात हो गई थी। कई लोगों ने जोखिम उठाकर नाला पार किया। नाला पार करते वक्त बाइक सवार गैंड़ाखाली इंटर कॉलेज के कला विषय के अतिथि शिक्षक कपिल बाइक समेत नाले में बह गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचा लिया अन्यथा अनहोनी हो सकती थी। नाले में बही उनकी बाइक भी पुलिस कर्मियों की मदद से निकाल ली गई। पुलिस प्रशासन ने नाले के तेज बहाव के दौरान आवागमन न किये जाने की अपील जारी की है।