उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड में भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम की फिसली जुबान: कुत्तों के झुंड से कर दी इंडिया गठबंधन की तुलना, विवादित बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार, वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के एक और बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। गुरुवार को गौतम ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को गली का कुत्ता और गठबंधन के घटक दलों को कुत्तों के झुंड की मिसाल दी। गौतम के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के चुनाव प्रभारी गौतम लोकसभा की पांचों सीटों पर खोले गए कार्यालय के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, जो उदाहरण वह देने जा रहे हैं, वह अजीब सा लगेगा, लेकिन भाव समझेंगे कि किसी मोहल्ले के अंदर सारे के सारे डॉग्स (कुत्ते) होते हैं, वे आपस में भौंकते रहते हैं, शोर मचाते रहते हैं और लड़ते रहते हैं। लेकिन, जब उनको पकड़ने वाली गाड़ी आती है, तो वे सब मिलकर उस गाड़ी वाले पर झपटने का काम करते हैं। ये इंडी गठबंधन है। इंडिया गठबंधन को कुत्तों की मिसाल देने पर कांग्रेस भड़क गई है।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब गौतम की जुबान फिसली है। इससे पहले भी उनके एक बयान को लेकर सियासी विवाद छिड़ चुका है। तब उन्होंने बयान दिया था कि कांग्रेसी मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया था। गुरुवार को देहरादून में हुए चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का यह बयान उस वक्त आया है जब ED देशभर में घोटाले से जुड़े कई मामलों में छापेमारी कर रही है बीते रोज के घटनाक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ED ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें ED की हिरासत में ही हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया। ऐसा घटनाक्रम देश शायद ही इससे पहली बार हुआ हो।

Ad