उत्तराखण्डचंपावतनवीनतम

शहीद शिरोमणि चिल्कोटी को समर्पित बीके सामंत का ‘कश्मीर बॉर्डर’ गीत बरेली में हुआ लॉन्च

ख़बर शेयर करें -

सेना की ‘हिल से दिल तक’ कुमाऊं कार रैली 2025′ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

बरेली। सेना की ‘हिल से दिल तक’ कुमाऊं कार रैली 2025′ के शुभारंभ अवसर पर रविवार 15 सितंबर को बरेली कैंट में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक बीके सामंत का चम्पावत के शहीद सैनिक शिरोमणि चिल्कोटी को समर्पित गीत लॉन्च हुआ। गीत को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा एवीएसएम जीओसी उत्तर भारत एरिया ने लॉन्च किया।

‘कश्मीर बॉर्डर’ गीत चम्पावत के वीर सपूत शहीद बलिदानी सैनिक शिरोमणि चिलकोटी की वास्तविक कहानी पर आधारित है। इसे बीके सामंत ने स्वयं लिखा, संगीतबद्ध किया और अपनी आवाज़ में गाया है। इस मौके मुख्य अतिथि ने कहा कि यह केवल एक गीत का विमोचन नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, सीमाओं पर डटे वीर सैनिकों की वीरता और उत्तराखंड की आत्मा का गौरवपूर्ण उत्सव है।
बताया गया कि शहीद शिरोमणि चिलकोटी ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उस समय उनके बड़े पुत्र नारायण दत्त चिलकोटी मात्र एक वर्ष के थे और छोटे पुत्र जनार्दन चिलकोटी मां की कोख में छह माह के थे। उनकी धर्मपत्नी वीरांगना मंदोदरी देवी का निधन लगभग दो वर्ष पूर्व हो चुका है। कार्यक्रम उपस्थित शहीद चिल्कोटी के छोटे पुत्र जनार्दन चिलकोटी ने भावुक होकर कहा ‘यदि माँ आज जीवित होतीं और इस गीत को सुन पातीं, तो निश्चय ही स्वयं को गौरवान्वित महसूस करतीं।’


शहीद शिरोमणि चिलकोटी के पुत्रों ने गायक बीके सामंत, लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा सहित सभी सैन्य अधिकारियों और जवानों का हृदय से आभार व्यक्त किया। शहीद की पुत्रवधू एवं समाजसेविका जया चिलकोटी तथा छतार वार्ड की सभासद प्रेमा चिलकोटी ने भी इस अवसर पर बीके सामंत और सेना अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता जताई। बीके सामंत ने बताया कि गीत को साकार रूप लेने में ब्रिगेडियर विनोद सिंह रौतेला का सहयोग व मार्गदर्शन रहा। कहा कि आज उत्तराखंड का संगीत, सेना का पराक्रम और संस्कृति की महक मिलकर एक नया इतिहास रच रहे हैं।

रैली के शुभारंभ अवसर पर बताया गया कि ‘हिल से दिल तक’ कुमाऊं कार रैली 2025 बनबसा, टनकपुर, चम्पावत और पिथौरागढ़ से होती हुई आदि कैलाश और ओम पर्वत की पावन धरा तक जाएगी। रैली केवल सीमांत क्षेत्रों की संस्कृति और पर्यटन को ही नहीं, बल्कि सीमा पर डटे वीर जवानों के अदम्य साहस को भी दुनिया तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर विनोद सिंह रौतेला, ब्रिग क्यू उत्तर भारत एरिया, विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर गौतम पठानिया, कमांडर 119 इन्फैंट्री ब्रिगेड, अतिथि कर्नल रोहित जी एवं कर्नल भूपेश रहे। समारोह में ब्रिगेडियर विनोद सिंह रौतेला, ब्रिगेडियर गौतम पठानिया, सूचना विभाग नई दिल्ली के भुवन कांडपाल, इन्फ्लुएंसर्स विक्रम अधिकारी, दीपा मटेला आदि उपस्थित रहीं।