चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : निराश्रित गौवंश को सुरक्षित गौशाला पहुंचाने का अभियान जारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद में निराश्रित गौवंश को सुरक्षित गौशालाओं तक पहुंचाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद लोहाघाट ने शहर में घूम रहे 04 निराश्रित गौवंश को पकड़कर सुरक्षित रूप से गौशाला भेजा है।

नगर पालिका परिषद लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी ने निराश्रित पशुओं के समुचित प्रबंधन एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत नगर पालिका की टीम ने यह कार्रवाई की, ताकि गौवंश की देखभाल, पोषण और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चम्पावत में सड़क सुरक्षा और गौवंश संरक्षण हेतु यह नियमित अभियान निरंतर जारी है, जिसका उद्देश्य सड़कों पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम और पशु कल्याण को सुनिश्चित करना है।

Ad