नवीनतम

मुख्य वन संरक्षक तक पहुंचा कोटकेंद्री में पेड़ काटने का मामला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत वन प्रभाग के बूम रेंज के कोटकेंद्री में नाप भूमि के पेड़ों को काटने की अनुमति की आड़ में जंगल में साल के दस पेड़ काटने का मामला मुख्य वन संरक्षक तक पहुंच गया है। इधर विभाग ने अब तक शिकायत की जांच शुरू नहीं की है।

नाप भूमि पर पेड़ों को काटने की अनुमति की आड़ में बूम रेंज के कोटकेंद्री कंपार्ट 10 एवं 11 के जंगल में साल के दस पेड़ों को अवैध तरीके से काटने का मामला सामने आया था। ग्रामीण जौहार सिंह ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इसकी शिकायत की थी, लेकिन सात दिन बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर जौहार सिंह ने मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त और एसडीएम से शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन रेंज कार्यालय में अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड