चम्पावत में राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ व्यापारी के निधन पर शोक जताया
चम्पावत। नगर के वरिष्ठ व्यापारी व राज्य आंदोलनकारी किशन गिरी के निधन से व्यापारियों में शोक की लहर है। व्यापारियों ने देर शाम एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत किशन गिरी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। कहा कि किशन गिरी हंसमुख स्वभाव के धनी थे और हर किसी का सुख दुख में साथ देते थे।
शोक सभा में व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह धामी, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, वरिष्ठ व्यापारी नारायण सिंह तड़ागी, राज्य आंदोलनकारी बसंत तड़ागी, वरिष्ठ व्यापारी भगवत शरण राय, अम्बादत तिवारी, ललित मोहन गोस्वामी, रितेश राय, आनंद अधिकारी समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।