देशनवीनतमशिक्षा

CBSE Board Exam 2021 # शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

ख़बर शेयर करें -

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होते जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख नए मामले सामने आए हैं। यही कारण है कि देश में 4 मई से आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द, स्थगित या ऑनलाइन आयोजित करने की मांग बढ़ते जा रही हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में लिया। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री पोखरियाल के बीच बैठक खत्म हो गई है। बैठक में मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। अब 10वीं के छात्रों के परिणाम का सिस्टम बनाया जाएगा। वहीं जिन छात्रों को लगता है कि उनका रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं है, औऱ वे संतुष्ट नहीं है तो हालात सही होने पर उन छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। 12वीं के छात्रों को 15 दिन पहले परीक्षाओं की तारीखों के बारे में बताया जाएगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड