जनपद चम्पावतनवीनतम

कार गिरने की सूचना पर सूखीढांग पहुंची पुलिस व रेस्क्यू टीम और ये हुआ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बुधवार की सुबह पुलिस को डीसीआर में सूखीढांग के समीप एक कार गिरने की सूचना मिली। इस पर तत्काल पुलिस व रेस्क्यू यूनिट की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां उन्हें पुरानी क्षतिग्रस्त कार मिली। टीम ने आसपास में खोजबीन की, लेकिन कोई दूसरी गाड़ी नहीं मिली। मंगलवार की सुबह 6:40 बजे किसी ने डीसीआर में सूचना दी कि चम्पावत— टनकपुर नेशनल हाईवे पर सूखीढांग के समीप आरजीबीएल गेस्ट हाउस के पास एक वाहन गहरी खाई में गिरा है। इस पर अग्निशमन केंद्र टनकपुर से एक रेस्क्यू यूनिट मय साज सज्जा मौके पर पहुंची। मौके पर चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत भी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। इसके बाद संयुक्त रूप से घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम को मौ़के पर पूर्व में गिरी क्षतिग्रस्त स्विफ्ट कार मिली। जिसका नम्बर DL01RTA/1912 है। घटनास्थल के आस पास काफ़ी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अन्य गाड़ी नहीं मिली। इसके बाद टीम वापस लौट गई। टीम में लीडिंग फायरमैन कश्मीर सिंह, चालक राजू, फायरमैन प्रमोद सौन, रवि सिंह, चल्थी चौकी के कांस्टेबल मोहन मर्तोलिया, अर्पित पांडेय, चालक चामू आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड