कोविड नियमों का पालन न करने पर चम्पावत जिले में 45 के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही

जनपद चम्पावत में कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही। लोगों को कोरोना नियमों का पालने करने हेतु किया गया जागरूक। एसपी देवेन्द्र पींचा निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में कोविड- 19 महामारी ओमीक्रोन से रोकथाम को भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने के क्रम में गुरुवार को जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को कोविड नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान बिना मास्क एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही बाजार क्षेत्र में बिना मास्क पहने आए व्यक्तियों को जागरूक कर मौके पर ही मास्क वितरित किए गए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण ओमीक्रोन से बचाव के लिए भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। चेतावनी दी है कि जिन व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।