जनपद चम्पावत

चल्थी पुल और एनएच की जांच शुरू, भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से की थी शिकायत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ऑलवैदर रोड के तहत बन रहे चल्थी पुल और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की जांच शुरू हो गई है। निर्माण कार्य की जांच तय समय से 23 दिन बाद शुरू हुई है। बीते माह जिले के दौरे पर चम्पावत पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत के समक्ष भाजपा के जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता की शिकायत की गई थी। इसके बाद सीएम ने डीएम को मामले की जांच के आदेश दिए थे। टीम 19 जून को जांच पूरी करेगी। जानकारी के अनुसार लोनिवि के पिथौरागढ़ सर्किल के एसई जेपी गुप्ता की अगुवाई में आरडब्लूडी चम्पावत के ईई केके जोशी और लोनिवि लोहाघाट के ईई एमसी पलड़िया निर्माण कार्यों की जांच कर रहे हैं। जांच के पहले दिन टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग में किए गए डामरीकरण समेत अन्य निर्माण कार्यों के सैंपल लिए। ईई केके जोशी और एमसी पलड़िया ने बताया कि 19 जून तक जांच पूरी कर ली जाएगी। बताया कि इसके बाद जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

Ad
Ad