क्राइमजनपद चम्पावत

चल्थी पुलिस ने एनएच से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद किया, दो चोरों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद की चल्थी चौकी पुलिस ने एनएच से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। ट्रैक्टर को नैनीताल जिले के पतलोट से व चेचिस को बाजपुर से बरामद किया गया। थाना सितारंगज जिला यूएस नगर के ग्राम बमनपुरा निवासी पप्पू कुमार पुत्र जवाहर लाल ने दो दिन पूर्व चल्थी चौकी में तहरीर दी। बताया कि एक अप्रैल की रात से उसका नीले रंग का ट्रैक्टर यूपी20बीई/6517 एनएच में झालाकुड़ी बैंड से चोरी हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर सीओ स्पेशल ऑपरेशन अभिनव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली और ठोस साक्ष्यों के आधार पर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने इस घटना के आरोपी उत्तर प्रदेश के थाना स्वार जिला रामपुर के राजानगर निवासी मो. रिजवान (30) पुत्र मो. शाहिद अली और थाना रेहड़, जिला बिजनौर के ग्राम रानी नागल निवासी ज्ञान सिंह (27) पुत्र सोहन सिंह को पतलोट नैनीताल से गिरफ्तार किया। चोरी के वाहन को पतलोट और उसके चेचिस को बाजपुर से बरामद किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, एचसी सुभाष राणा व कांस्टेबल अर्पित कुमार शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड