चम्पावत : एबीसी अल्मा मेटर 2-1 से जीता मैच
चम्पावत। जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में स्पोर्ट्स क्लब चम्पावत की गोरल कप अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। मैच में एबीसी अल्मा मेटर ने यूनिवर्सल की टीम को 2-1 से हराया।
शुक्रवार को फुटबाल प्रतियोगिता का मैच एबीसी अल्मा मेटर और यूनिवर्सल की टीमों के बीच खेल गया। एबीसी अल्मा मेटर ने शानदार खेल दिखाते हुए यूनिवर्सल को 2-1 गोल से हराया। एबीसी अल्मा मेटर के आशीष ने दो गोल किए। यूनिवर्सल के तरुण ने एक गोल किया। रेफरी रितिक तड़ागी, विकास चौधरी, आयुष गोस्वामी रहे।