सीएम के विस क्षेत्र के हाल : उप संभागीय निरीक्षक ने स्थानांतरण के बाद भी नहीं संभाला कार्यभार
चम्पावत। प्रदेश के तमाम अधिकारी कर्मचारी शासन के आदेशों को अनदेखा करते रहते हैं, इस तरह की खबरें आती रहती हें। इनमें कुछ अफसर ढीट टाइप के होते हैं। ऐसे ही एक अफसर का ताल्लुक सीएम के विधानसभा क्षेत्र से है। मामला यह है कि उप संभागीय निरीक्षक ने चम्पावत स्थानांतरण के बाद भी कार्यभार नहीं संभाला है। संभागीय कार्यालय के फिटनेस, वाहन जांच संबंधी आदि कार्य रुके हुए हैं। टैक्सी यूनियन और टैक्सी मालिकों ने उप संभागीय निरीक्षक कार्यालय में कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हम फिटनेस जांच और अन्य कार्यों के लिए आ रहे हैं, लेकिन अधिकारी नहीं होने से काम नहीं हो रहे हैं।
करीब एक सप्ताह से चम्पावत का उप संभागीय निरीक्षक कार्यालय बिना आरआई के संचालित हो रहा है। चम्पावत के आरआई संजय सैनी का तबादला रुद्रपुर हो गया था, लेकिन रुद्रपुर से स्थानांतरण होकर आए दूसरे आरआई मनोज त्यागी ने अभी तक तैनाती नहीं ली है। ऐसे में कार्यालय में वाहन संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। टैक्सी यूनियन का कहना है कि अगर फिटनेस, वाहन जांच आदि कार्य के लिए देरी शुल्क लिया गया तो वह इसका विरोध करेंगे। विभाग की लापरवाही का खामियाजा अगर टैक्सी वाहन चालकों को भुगतना पड़ा तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चंपावत उप संभागीय कार्यालय में आरआई के आते ही वाहन जांच और अन्य कार्य शुरू किए जाएंगे।