चम्पावत : तेलबाड़ा में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची प्रशासन की टीम
चम्पावत। भारी बारिश की वजह से नगर के मोहल्ला तेलबाड़ा में एक भवन की सुरक्षा दीवार ढह गई। जिससे खतरा बना हुआ है। अन्य जगहों पर भी भूकटाव व भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। दीवार ढहने की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने भूस्खलन की जगह पर सुरक्षा की दृष्टि से प्लास्टिक की पन्नी डाल दी है। वहीं तेलबाड़ा में नगर पालिका के सम्पर्क मार्ग की सुरक्षा गिरने से गणेश रावल के मकान को भी बना खतरा बन गया है। टीम ने उसका भी निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार ज्योति धपवाल, राजस्व उप निरिक्षण अमित सिपाल, पवन जुकरिया, नीरज कुमार, अनुज उप्रेती, अनिल कुमार, जीवंती कार्की, रेखा, प्रकाश सिंह, अर्जुन कोहली, नारायण राम आदि मौजूद रहे। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।





