चम्पावत : आश्वासन के बाद गुरिल्ला संगठन ने स्थगित किया प्रस्तावित आंदोलन
चम्पावत। गुरिल्ला संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 12 दिसंबर से प्रदेश भर में प्रस्तावित आंदोलन को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे तथा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के आश्वासन पर स्थगित कर दिया है।
शुक्रवार को जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे व विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र चम्पावत प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में जनपद चम्पावत के एसएसबी गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा आगामी सप्ताह से प्रस्तावित आंदोलन के संबंध में चर्चा करते व जानकारी लेते हुए उसे स्थगित करने हेतु जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर प्रकाश तिवारी द्वारा गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधियों से अपील की गई। साथ ही उनकी विभिन्न मांगों के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी एवं श्री तिवारी द्वारा संगठन के प्रतिनिधियों से कहा कि शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर संगठन के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की वार्ता कराई जाएगी। उनकी जो भी मांग एवं समस्याएं हैं उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी मांगों के संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके हित में जो भी होगा सरकार बेहतर करेगी।
बैठक में एसएसबी गुरिल्ला संगठन के जिला अध्यक्ष ललित बगौली एवं अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा जिलाधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि के आश्वासन पर अपना प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगन करने की अपनी सहमति देते हुए शीघ्र ही 20 दिसंबर से पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रदेश स्तर के संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने की बात कही गई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि द्वारा इस संबंध में गुरिल्ला संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि से भी दूरभाष पर वार्ता की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, कोतवाल योगेश उपाध्याय, संगठन के जिला अध्यक्ष ललित बगौली, मोहन खर्कवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।