चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत: भाजपा ने चम्पावत सहित अन्य निकायों के वार्ड मेंबर प्रत्याशियों की घोषणा की, चम्पावत में राज्य आंदोलनकारी मंदीप ने भी ठोकी ताल…

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनावों को लेकर जनपद के सभी निकायों के सभासदों की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ वार्डों में पार्टी सभासदों का टिकट जारी करने से फिलहाल बची हुई है। वहीं चम्पावत में सबसे रोचक मामला यह सामने आ रहा है कि राज्य आंदोलनकारी व राजकीय महाविद्यालय चम्पावत के सबसे पहले निर्वाचित अध्यक्ष मंदीप सिंह ढेक भी इस बार निकाय चुनाव में मैदान में उतरे हैं। मंदीप ढेक ने गोरल चौड़ से सभासद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

Ad


.

Ad Ad Ad Ad