टनकपुर में कांग्रेस ने हिमा वर्मा को बनाया प्रत्याशी
चम्पावत/टनकपुर। कांग्रेस पार्टी ने चम्पावत जिले की चारों निकाय सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जनपद की सबसे बड़ी नगरपालिका टनकपुर में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसी के साथ लोहाघाट में प्रत्याशी को बदला गया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने प्रत्याशी के नाम की सूची जारी की है। टनकपुर में सेवानिवृत्त शिक्षिका हिमा वर्मा (हेमा वर्मा) को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पूर्व चम्पावत नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नीमा कठायत और बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए वीरेंद्र कुमार को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा चुका है। वहीं पहले लोहाघाट में प्रत्याशी बनाए गए गिरधर सिंह अधिकारी का नाम मतदाता सूची में नहीं होने से रंजीत सिंह अधिकारी को प्रत्याशी बनाना तकरीबन तय है, लेकिन अभी उनके नाम का विधिवत ऐलान नहीं हुआ है।