चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : भाजपा की प्रेमा पांडेय ने ममता वर्मा को नजदीकी मुकाबले में दी शिकस्त

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। चम्पावत जिले की पहाड़ की नगर निकायों में अध्यक्ष पद की दोनों सीट भाजपा ने जीती। अलबत्ता अभी चुनाव परिणाम की औपचारिक रूप से घोषणा होना बाकी है। चम्पावत की भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय ने बेहद नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल की। उन्होंने 91 वोट से जीत हासिल की। निर्दलीय ममता वर्मा ने अंतिम राउंड तक टक्कर दी। वहीं कांग्रेस की नीमा कठायत तीसरे नंबर रहीं। जबकि लोहाघाट में भाजपा के गोविंद वर्मा ने जबर्दस्त जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के रंजीत अधिकारी को 1440 वोटों से शिकस्त दी। गोविंद वर्मा को 2294, कांग्रेस के अधिकारी को 854 और निर्दलीय भूपाल सिंह मेहता को 495 वोट मिले। यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे।

Ad