चम्पावत : सीएमओ डॉ.चौहान ने कार्यभार संभाला, डॉ.अग्रवाल दी गई विदाई
चम्पावत। चम्पावत के नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बागेश्वर के सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चौहान को चम्पावत के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग की कमान दी गई है। उन्होंने 29 जुलाई को चार्ज ले लिया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को प्राथमिकता बताया है। वहीं करीब पौने तीन साल तक चम्पावत के मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉ. केके अग्रवाल को रुद्रपुर जिला अस्पताल का प्रमुख चिकित्साधीक्षक बनाया गया है। 29 जुलाई की शाम कार्यमुक्त हुए डॉ. अग्रवाल को साथी चिकित्सकों और अन्य अधिकारी- कर्मियों ने विदाई दी।