चम्पावत : स्वाला में कंक्रीट का कार्य पूरा हुआ, दोपहर बाद निकाले जाएंगे वाहन
चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन बन चुके स्वांला से वाहनों को आवाजाही आज मंगलवार दोपहर बाद होने की संभावना है। एनएच के इस हिस्से में मरम्मत कार्य की वजह से आवाजाही अभी बंद की गई है। पुलिस और प्रशासन ने स्वांला से अपरान्ह 1 बजे तक आवाजाही बंद रहने की सूचना कल शाम जारी की थी। अलबत्ता आवाजाही बाधित होने से लोगों की न केवल तकलीफ बढ़ रही हैं, बल्कि इंतजार भी करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि भारी बारिश के बाद 12 सितंबर को स्वांला में बड़ी मात्रा में मलबा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था। इस मार्ग को 29 सितंबर को वाहनों की आवाजाही के लिए आंशिक रूप से खोला गया है। स्वांला के पास 25 मीटर सड़क के हिस्से में हुए भू-धंसाव की मरम्मत पूरी कर ली गई है। सड़क के इस हिस्से में की गई कंक्रीट को सैट करने के बाद सुखाया जा रहा है। सड़क की मरम्मत करा रही HMVS कंपनी के प्रतिनाधि पीडी जोशी का कहना है कि कंक्रीट करने का काम पूरा कर लिया गया है। कंक्रीट सूखने में दो तीन घंटे लग सकते हैं। इसके बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी। कई वाहन चालक गीले कंक्रीट में वाहन निकालने की जिद कर रहे हैं। काम करा रही एजेंसी ने सभी वाहन संचालकों से कंक्रीट के सूखने तक सब्र बनाए रखने का आग्रह किया है। रोड की मरम्मत के चलते अभी भी हाईवे से वाहनों के दिनभर के संचालन में कुछ और दिन का समय लगने की संभावना है।